पर्यावरण के भारत स्काउट गाइड का साथ देगा प्रशासन

पर्यावरण संरक्षण के लिए एक जुट हुए 50 विद्यालय के प्रिंसिपल और यूनिट लीडर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ लालसोट के तत्वावधान में आयोजित SDG कार्यशाला में 17 एसडीजी पर खुल कर चर्चा हुई, स्थानीय संघ सचिव श्रीकांत शर्मा ने बतौर मुख्य कॉर्डिनेटर ने सभी से SDG पर अधिक से अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया, इस दौरान SDM, TEHSILDAR,EO, CHIEF EDUCATION OFFICER, आदि लोग उपस्थित थे ।
Location
Topics
Healthy Planet
Nature and Biodiversity
Communications and Scouting Profile

Share via

Share