पेड़ लगाकर मनाया जन्मदिन
जन्मदिन का मतलब जन्म की सालगिरह | ज़्यादातर लोग अपना जन्मदिन अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जश्न मनाते है। हर कोई अपना जन्मदिन खूब धूमधाम से मानना चाहता है| और ऐसा ज़रूरी भी है क्योंकि जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार ही तो आता है| इस दिन लोग Happy Birthday To You कह कर विश करते हैं और मैंने आज अपना जन्मदिन एक पेड़ लगाकर बनाया 10 साल के स्काउट में सफर में पहली बार मेरा बर्थडे कैंप के दौरान आया है जिसमें मेरे स्काउट परिवार के सदस्य काफी संख्या में उपस्थित थे जिस में श्रीमान (सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्रीमान मान महेंद्र सिंह जी भाटी), श्री पहलाद राय जांगिड़ (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं लीडर ट्रेनर स्काउट झुंझुनू) श्रीमती सुबीता गिल (सीओ गाइड झुंझुनू) श्री भारत भूषण जी (सीओ स्काउट हनुमानगढ़) श्री जय वीर जी श्री सुगना राम जी चौधरी श्री राजेंद्र सिंह जी पवार, श्री बंसी लाल जी, श्री रामावतार जी शर्मा, श्री चिरंजीलाल जी आदि काफी संख्या में स्काउट परिवार था बहुत अच्छा लगा मैंने अपना जन्मदिन एक पेड़ लगाकर बनाएं
HAPPY SCOUTING
JAI RAJASTHAN