क्रू द्वारा बच्चों को जोटा-जोटी प्रोगाम में जोड़ा।
शहीद हेमू कलानी स्वतंत्र रोवर क्रू राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में गुरु जंभेश्वर विद्यालय में जंबूरी ऑन द एयर - जंबोरी ऑन द इंटरनेट जोटा जोटी 2024 पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । रोवर लीडर एडवोकेट रमेश शेवकानी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज के युग की सबसे बड़ी चुनौती है । जोटा जोटी कि इस वर्ष की थीम ग्रीनर वर्ल्ड के लिए स्काउटस में पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है । ऐसे कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है । प्रधानाचार्य विक्रम डालने कहा कि पेड़ लगाना , प्लास्टिक का उपयोग कम करना और पानी की बचत की दिशा में हम सभी योगदान दें । रोवर पंकज घोडेला एवं मोहित ने जोटा जोटी की विभिन्न गतिविधियों को दिखाते हुए कहां की हमें दुनिया भर के स्काउट्स से जुड़कर नई तकनीकों और कौशलों को सीखेंगे कार्यक्रम के अंत में स्काउट मास्टर मोहित डाल एवं रोवर सूरज द्वारा कंप्यूटर के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए पर्यावरण जागरूकता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की ।