कोरोना से लड़ने और प्लास्टिक मुक्त बनाने के रोवर रेंजर ने की बैठक।

कोरोना से लड़ने और प्लास्टिक मुक्त बनाने के रोवर रेंजर ने की बैठक।

पूर्व निर्धारित कार्य क्रमानुसार आज दिनांक 11/4/2021 को स्काउट गाइड भवन रेंजर्स रोवर्स की एक विशेष बैठक जिला सचिव श्री प्रवीण कुमार झा एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री विपिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई आयोजित बैठक में करोना के वीभत्स रूप का देखते हुए जागरूकता कार्यक्रम तथा प्लास्टिक मुक्त भारत के सपने को साकार करने हेतु जागरूकता कार्य के लिए प्रतिभागियों को आवश्यक बातों की जानकारी के साथ योजना तैयार किया गया जागरुकता कार्यक्रम कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए बैनर तख्ती स्लोगन इत्यादि के साथ करने का निर्णय लिया गया इस अवसर पर सैनिटाइजेशन एवं थर्मल स्क्रीनिंग से संबंधित उपकरण क्रय करने के लिए व्यवस्था पर भी चर्चा की गई बैठक में स्काउटर्स रवि भारती रेंजर सिमरन निशा कहकशा परवीन के साथ-साथ उर्दू बालिका उच्च विद्यालय आशानंदपुर तथा टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल भागलपुर के स्काउट गाइड ने भाग लिया जिला सचिव प्रवीण कुमार झा 11/4/2021
Location

Share via

Share