#हरित_दिवाली_स्वस्थ_दिवाली
हरित दिवाली स्वस्थ दिवाली कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड जोधपुर के तत्वाधान में 6 नवंबर 2018 को स्थानीय स्काउट गाइड रोवर रेंजर द्वारा रंगोली के माध्यम से जन-जन को स्वच्छता का संदेश कम से कम पटाखे फोड़ने, चीनी पटाखों का बहिष्कार करने, विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने, इको फ्रेंडली मिट्टी के दीए जलाने का संदेश दिया गया| स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स ने ए.एस.ओ.सी जोधपुर बीएस राजपुरोहित के निर्देशन व छत्तर सिंह पीडीयार सीओ स्काउट जोधपुर के नेतृत्व में अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया| जोधपुर जिले के 250 इको क्लबों के द्वारा भी हरित दिवाली स्वास्थ्य दिवाली के कार्यक्रम का आयोजन किया गया| 6 नवंबर को स्थानीय मंडल मुख्यालय पर यातायात नियंत्रण प्रभारी के नेतृत्व में रंगोली और जिला कलेक्टर कार्यालय में रंगोली प्रदर्शित कर यह संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया| इस कार्यक्रम में पुष्टिकर महिला महाविद्यालय की रेंजर्स रितिका सोलंकी, अन्नु देवड़ा, मनाली जोशी,कृति शर्मा ,कमला नेहरू महाविद्यालय की रेंजर नम्रता दाधीच एवं रोवर क्रू के रमेश कड़वासरा का विशेष सहयोग रहा|