DISTRICT DWITIY SOPAN TESTING CAMP

31 दिसम्बर: जिला स्तरीय द्वितीय सोपान जांच शिविर जिला शिवपुरी का आयोजन 27 से 31 दिसंबर तक हैप्पीडेज विद्यालय में किया गया।शिविर में विभिन्न विद्यालयों के 39 स्काउट और 19 गाइड सम्मिलित हुई। सबसे अधिक 34 स्काउट और 17 गाइड हैप्पीडेज स्कूल के थे। प्रवेश से लेकर द्वितीय सोपान तक के विषयों की जांच की गई। https://sdgs.scout.org/node/155531 30 दिसंबर को जिला मुख्य आयुक्त तरुण अग्रवाल जी ने शिविर का निरीक्षण किया। 31 दिसम्बर को शिविर विनोद कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट संजय श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ रहे। इसी अवसर पर विद्यालय की संचालिका श्रीमती गीता दीवान भी उपस्थित रहीं। शिविर में शिविर संचालक कपिल सिंह सिसोदिया को मुन्ना लाल शर्मा, कमलकांत कोठरी, मनोज मितेई,संदीप शर्मा, संगीता सचदेवा, मीना डांडे, प्रेमलता शिवहरे,विजय लक्ष्मी, कविता नंदा ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। राष्ट्रपति जांच शिविर में जाने वाले स्काउट गाइड ने भी शिविर को सफल बनाना ने सहयोग दिया। आज श्री मति प्रेमलता शिवहरे का सेवा निवृत्ति दिवस होने से उनका सम्मान किया गया। December 31: District level second level check-up camp, District Shivpuri was organized from 27th to 31st December at Happydays Vidyalaya. 39 Scouts and 19 guides from different schools participated in the camp. The maximum number of 34 scouts and 17 guides were from Happy Days School. The subjects from the entrance to the second stage were examined. On December 30, District Chief Commissioner Tarun Agarwal ji inspected the camp. On December 31, District Education Officer and District Commissioner Scout Sanjay Srivastava was present as the chief guest in the camp Vinod program. In the camp, camp operator Kapil Singh Sisodia was presented with Munna Lal Sharma, Kamalkant Kothari, Manoj Mitei, Sandeep Sharma, Sangeeta Sachdeva, Meena Dande. , Premlata Shivhare, Vijay Lakshmi, Kavita Nanda gave full cooperation. The scout guides who went to the presidential check-up camp also helped to make the camp a success. #bsgindia #bsgmp #bsgdashivpuri #Scouts4SDGs #SDGGoals
Topics
Growth
Good Governance
Humanitarian action
Initiatives
Peace and Community Engagement

Share via

Share