"Digital meeting" about covid-19

"Digital meeting" about covid-19

आज दिनांक 17-05-2020 को स्वामी विवेकानंद ओपन रोवर क्रू के द्वारा आज का विषय "प्लास्टिक टाइड टर्नर" को सफलतापूर्वक वर्क करना शिखा जिसके माध्यम से हमें प्लास्टिक टाइड टर्नर सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ।जिसको रोवर लीडर डॉ. प्रदीप निर्णनेजक सर ने अच्छे तरिके से हम सभी रोवर्स को समझाया तथा इसी बीच ऑनलाइन के माध्यम से श्री अंकितदास मानिकपुरी(H. W. B.) स्काउट ने कोविड -19 के बारे में चर्चा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था में पुर्ण रूप से ध्यान रखने को कहा तथा रोवर-महेन्द्र बाबू टण्डन ने "messenger of pesce" में id बनाने को शिखाया और अगले ज़ूम मीटिंग में M. O. P. में प्रोजेक्ट डालने के बारे में प्रशिक्षण दिए जाएं ग। यह प्रशिक्षण डी. ओ. सी.स्काउट श्री-विजय यादव जी तथा डी. ओ. सी. गाइड श्रीमती बिना यादव और स्वामी विवेकानंद ओपन रोवर क्रू बिलासपुर रोवर लीडर -डॉ सोमनाथ यादव के मार्ग दर्शन में किया जा रहा है।
Topics
Legacy BWF

Share via

Share