भारत स्काउट और गाइड के प्रथम सोपान और तृतीय सोपान का समापन सह दीक्षांत समारोह मनाया गया।

भारत स्काउट और गाइड के प्रथम सोपान और तृतीय सोपान का समापन सह दीक्षांत समारोह मनाया गया।

होली फैमिली स्कूल भागलपुर में स्काउट गाइड प्रथम सोपान और तृतीय सोपान का दीक्षांत सह समापन समारोह पर सिस्टर प्रिंसिपल , जिला सचिव श्री प्रवीण कुमार झा, जिला संगठन आयुक्त श्री विपिन कुमार सिंह, स्काउट के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद और स्काउट मास्टर विजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया इस अवसर पर प्रशिक्षक के साथ पदाधिकारियों को आकर्षक कब देकर सम्मानित किया गया ।
Location
SDGS

Share via

Share