भारत स्काउट और गाइड का छः दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ ।
भारत स्काउट और गाइड का छह दिवसीय प्रशिक्षण इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय शेरमारी, पीरपैंती मे आयोजित की गई। प्रशिक्षण के दूसरे दिन विद्यालय के प्राचार्य चंद्रशेखर आजाद ,वरिष्ठ शिक्षक शालिग्राम यादव ,सियाराम पांडे स्काउट मास्टर, भगवती रंजन पांडे और स्काउट के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कैंप का शुभारंभ किया। प्रशिक्षक मुकेश आजाद ने परेड ,प्राथमिक चिकित्सा, रस्सी द्वारा गांठे, टोली की जानकारी एवं कई तरह की जानकारी देने की बात कही। उक्त अवसर पर वैज ,बैनर और रिपोर्ट कार्ड का प्रतियोगिता हुआ। जिसमें सौरभ कुमार मिश्रा, मो०अफरोज आलम, आदित्य कुमार, शनि कुमार भगत, विष्णु कुमार ,अमन कुमार और इंद्रजीत ने उत्तीर्ण किया। प्राचार्य चंद्रशेखर आजाद ने कहा स्काउट के छात्रो को सभी प्रतियोगिताओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।