
भारत स्काउट और गाइड भागलपुर के सदस्यों ने क्या योग
भारत स्काउट और गाइड योगीवीर ओपेन यूनिट के तत्वाधान में छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन योगीवीर पहाड़ बाराहाट इशीपुर में स्काउट के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद और राहुल मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। स्काउट और गाइड के छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक और साहित्यकारों ने भी सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वज्रासन और प्रणायाम मे कपालभाति ,अनुलोम ,विलोम शीतलरी का आनंद लिया। योग शिक्षक डॉक्टर योगेश कौशल और भावना बहन ने योग करवाया। उक्त अवसर पर राष्ट्रपति स्काउट- अक्षय आनंद ब्रम्हाकुमारी की बीके लीला बहन, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष परमानंद केजरीवाल, शिक्षक चंदन राज ,गुरुदेव साह,योग शिक्षक- पवन तांती, पंकज राम, शिक्षक काशी राम, खेल शिक्षक अंबिका, अनुप्रिया, आंचल भारती, मनीषा कुमारी राजनंदनी, सिंधु कुमारी, दिलीप कुमार और सोहन ने योग का आनंद लिया। स्काउट के बच्चों ने योग का भी प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी।
Location
Topics
Youth Programme
Youth Engagement
Personal safety
Good Governance
SDGS