
अर्थ दिवस पर MOP के सदस्यों ने किया वृक्षारोपण
अर्थ दिवस के अवसर पर मैसेंजर ऑफ पीस और 5 वी टीम इंडिया गेदरिंग के सदस्यों के साथ मैंने भी उड़िया के भुबनेश्वर मे धौली स्थित चयनित क्षेत्र मे अपर समारहर्ता प्रफुलव स्वेन, संयुक्त निदेशक श्री अमर बी क्षेत्री, सहायक निदेशक पूर्वी क्षेत्र श्री बबलू गोस्वामी और ओडिसा राज्य भारत स्काउटस एवम गाइडस के संयुक्त सचिव श्री मिहिर पटनायक के नेतृत्व मे 5 छायादार वृक्ष लगाए गए जबकि लगभग 100 फलदार एवम छायादार वृक्ष को पानी दे कर सिचाई का भी कार्य सुबह 07 बजे से 09 बजे तक किया गया।