
Polio vaccination in our society
इस प्रोजेक्ट को करने की प्रेरणा मुझे अपने कॉलेज के प्रधानाचार्य से मिली उनका कहना था कि एक सच्चा स्काउट हमेशा अपने समाज के स्वास्थ्य के बारे में सोचता है और पोलियो वैक्सीनेशन हमारे समाज के बच्चों को मिलना उनका अधिकार है और इस अधिकार को उन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम जैसे युवाओं की है
प्लस पोलियो वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत हम रोवर्स ने मिलकर बीकानेर के इंडस्ट्रियल एरिया में प्रथम दिवस हमने बच्चों के घर जाकर और जो सड़क में बच्चे घूम रहे थे या खेल रहे थे उन्हें पोलियो की वैक्सीन पिलाई द्वितीय दिन भी हमारा यही कार्य रहा हम पूरे दिन बच्चों के घर जा जाकर पोलियो वैक्सीन पिलाई तीसरे दिन हमारा कार्य था कि हम पोलियो के बने हुए बूथ पर बैठकर जो बच्चे रह गए हैं उनको पोलियो की वैक्सीन पिलाए इस तरह हमने बीकानेर के इस क्षेत्र में पोलियो वैक्सीनेशन को सफल बनाया
इस प्रोजेक्ट से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला जैसे की मैं अपने समाज के उन साथियों को स्वस्थ कैसे रख सकता हूं क्योंकि पोलियो एक जानलेवा और दुर्बल करने वाली बीमारी है