Zero Hunger at Sikar, Rajasthan
Under the aegis of Rajasthan State Bharat Scouts and Guides District Headquarters Sikar, from 23rd March 2020 to today, 07th April 2020, 1000 Scouts, Guides, Rovers, Rangers and Units Leaders at the district level surveyed in various towns and informed the administration. With the cooperation of the food, more than 1000 people are being provided food every day.
In the same order, making food for the birds and animals (green fodder for animals and bananas, bread, chickpeas for monkeys) and birds for birds and filling water for them and arranging grains for them.
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान मे दिनांक 23 मार्च 2020 से आज दिनांक 07 अप्रैल 2020 तक जिले स्तर पर 1000 स्काउट, गाइड, रोवर, रेन्जर व युनिट लीडर के द्वारा विभिन्न कस्बा मे सर्वे करके प्रशासन को सुचित किया व भामाशाहो के सहयोग से करीब 1000 से अधिक लोगो को प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था की जा रही हैै।
इसी क्रम में पर्यावरण के अभिन्न अंग पक्षी व जानवरो के भी भोजन (पशुओ के लिए हरा चारा व बंदरो के लिए केले, रोटी, चने) ओर पक्षियो के लिए परिण्डे लगाकर उनमें पानी भरना व उनके लिए दाने की व्यवस्था करना।