Zero hunger

Zero hunger

द.पू. रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स चक्रधरपुर मंडल एक गैर राजनीतिक स्वयं सेवी संस्थान है। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है युवाओं का चरित्र निर्माण और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निर्वाह करता है।
यह संस्था हमेशा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी देश के प्रति और समाज के प्रति निर्वाह करती है। देश मे किसी भी आपदा के समय आगे बढ़ चढ़ कर कार्य और सेवा प्रदान करते हैं।
पूरे विश्व में फैली कोरोना महामारी के दौरान भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्य इस महामारी से लड़ने के लिए पूरी तत्परता से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
चक्रधरपुर के स्काउट्स एवं गाइड्स के सदस्य आज दिनांक 05/05/2020 को चमरुडी ग्राम जो कि केरा से कुछ दूर है वहां के 30 परिवारों को सुखा राशन पहुँचाया और वहां के गाँव वालों को सफाई के साथ रहने की अपील भी किया।
हमारे संस्थान के लीडर्स और सदस्य जब उस गाँव मे पहुँचे तो गाँव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ आई। उन सब ने सभी का स्वागत किया और कहा कि अभी तक कोई भी संस्था, सामाजिक संगठन या कोई सरकारी मदद उन लोगों तक नही पहुँचायी।
चक्रधरपुर मंडल भारत स्काउट्स एवं गाइड्स निहायती निम्न वर्ग और बहुत जरूरतमंद लोगों की खोज कर उन तक राहत सामग्री पहुँचा रही है। इस विषम परिस्थितियों में भी यह संस्था अपनी कर्तव्य को निभा रही है।

Number of participants
10
Service hours
60
Location
India
Topics
Legacy BWF
SDGS

Share via

Share