Youth Day celebrations
स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के अवसर पर आज राजमोहन मनूचा महाविद्यालय में युवा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं मै मौजूद था।अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ज़रीन नज़र ने की।
रोवरिंग आंदोलन के शताब्दी वर्ष पर इस युवा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाये भी मौजूद रही।संगोष्ठी में महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र को पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। वही महाविद्यालय की छात्राओं ने भी स्वामी जी के जीवन से संबंधित कई अनछुए तथ्यों को उजागर किया ।इस मौके पर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमो की सराहना की गई। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि श्री मल्होत्रा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन आदर्शों को अपने जीवन में उतारने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया और अपने लक्ष्य को बड़ा करने की आवश्यकता पर बल दिया।लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उस पर चलने का भी आव्हान किया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय शिविर की प्रतिभागी कनक श्रीवास्तव का भी स्वागत किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जरीन नजर ने संगोष्ठी में आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के उपरांत संगोष्ठी का समापन हुआ।