World Hand Washing day

World Hand Washing day

आज तृतीय सोपान जाँच शिविर का समापन आजाद गांधी इण्टर कॉलेज काशगंज में मुख्यअतिथि जनाब डॉ लायक अली खान और अध्यक्षता श्री नौशाद अली सिद्दीकी ए0एस0ओ0सी0अलीगढ मण्डल ने की।इस अवसर पर बच्चो को आशीर्वाद के साथ साथ "हैण्ड वाश"के महत्व को भी बताया गया ।बच्चो ने पूरी तन्मयता के साथ इस दिवस को मनाया और आनंद उठाया।इस मौके पर तारिक़ सिद्दीकी,अभिषेक पाण्डेय, विद्द्या राम वर्मा,रईस अहमद खान,वीरेन्द्र कुमार पाठक,ललितेश कुलश्रेष्ठ,आदि स्काउट मास्टर गाइड कैप्टेन मौजूद रहे ।अंत में शिविर संयोजक प्रधानाचार्य जनाब खान साहब ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
Number of participants
180
Service hours
1080
Topics
Youth Programme

Share via

Share