
World Disabilty Day 3 Dec. 2017
आज विश्व विकलांगता दिवस देवसदन में बनाया गया। जिस के मुख्यातिथि ADC राकेश शर्मा जी रहे। आज इस उत्सव में 12 संस्थानों से विकलांग बच्चे और उनके शिक्षक भी साथ में आए थे।
जिसमे---
1.Anni block
2.Nirmand block
3.National Association of blind kullu
4.banjar block
5.navchatna
6.handihimachal & GC Kullu
7.daystar
8.educational Block 1
9.educational block Kullu 2
10.Samarpan Sanstha
इन सभी संस्थानों से आएं हुए बच्चो ने अपना हुनर सभी लोगो के सामने रखा इन का हुनर देख कर ये नही कहे सकते की ये बच्चे विकलांग है। इन बच्चो के लिया कुल्लू कॉलेज के रोवर और रेंजर और हंदीमाचाल ने एक छोटा सा सन्देश नाटक के रूप में सभी के समक्ष में रखा।इस नाटक में इन बच्चो के लिए बताया गया की जितने ये हमारे से अलग है उतने ही ये हमारे जैसें है। इस उत्सव में कुल्लू कॉलेज के 6 रेंजर और 11 रोवर शामिल थे। नाटक के साथ-2 रोवर रेंजर ने दूसरे कार्य में भी अपना योगदान दिया।
#Happy_disability_day
G.C kullu