Profile picture for user bhanwar lal
India

वृक्षारोपण के साथ सामुदायिक सहभागिता

राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे हरित राजस्थान अभियान में सहभागिता निभाने हेतु

हमारी स्काउट टीम के साथ शहर के प्रबुद्धजनों व अन्य सभी सामाजिक संगठनों को साथ मिलकर वृक्षारोपण कार्य किया तथा स्कूली बच्चों ने चित्रकलाएं, रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया । महिलाओं ने अपनी ग्रामीण परिवेश में सहभागिता निभाई। Massanger of peace का प्रतीक बनाकर शांति का संदेश भी दिया। तत्पश्चात आए हुए अतिथियों ने पुरुस्कार वितरण किया।

इस कार्यक्रम से पर्यावरण और समुदाय के प्रति जागरूकता के साथ अपने उत्तरदायित्व की समझना विकसित होगी।

Started Ended
Number of participants
15
Service hours
45
Beneficiaries
350
Location
India
Topics
Clean Energy
Communications and Scouting Profile
Healthy Planet

Share via

Share