Profile picture for user bhanwar lal
India

वृक्षारोपण कार्यक्रम: एक पेड़ मां के नाम।

जिला प्रशासन नागौर द्वारा आयोजित "हरियालो राजस्थान" के तहत नागौर जिला मुख्यालय पर पशु मेला स्थल पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम की समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिलने पर तथा ऐसे क्लाइमेट चेंज पर आधारित कार्यक्रमों में हमारी रुचि होने के कारण स्काउट यूनिट के साथ इस कार्यक्रम में भागीदार बने

कार्यक्रम में शहर वासियों के साथ स्काउट गाइड यूनिट ,स्कूली बच्चे व प्रशासनिक अधिकारी और कई प्रकृति प्रेमी लोगों की सहभागिता से , जिला प्रशासन द्वारा चयनित किए गए स्थान, "पशु मेला मैदान "स्थान पर लगभग 1000 से ज्यादा वृक्षारोपण किया गया ।साथ सभी लोगों ने श्रमदान भी किया । तत्पश्चात प्रशासन द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह वितरण भी किया गया जिसमें इस कार्य में सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों का सम्मान किया गया।

पर्यावरण संरक्षण एवं क्लाइमेट चेंज में युवाओं की जनभागीदारी

Started Ended
Number of participants
20
Service hours
60
Beneficiaries
2000
Location
India
Topics
Nature and Biodiversity
Healthy Planet
Communications and Scouting Profile

Share via

Share