वृक्षारोपण एक पेड़ माँ के नाम (EPMKN)

मेरे आस-पास के प्रदूषण ने मुझे यह कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। मुझे पेड़ लगाने की प्रेरणा हमारे स्काउट लीडर (Sandeep Kumar) जी से मिली। वह हमें हर साल पेड़ लगाने के लिए कहते हैं और हमें पेड़ की देखभाल करने के लिए कहते हैं।

यह परियोजना मेरे शहर के रेलवे स्टेशन सिरसा पर लागू की गई। हमने अपने शहर के रेलवे स्टेशन मास्टर ( श्री प्रेम सैनी ) जी के सहयोग से पौधे लगाने की शुरुआत की। हमने पौधे लगाए और उनकी देखभाल की। हमारे रोवर्स ने दिन में दो बार पौधों को पानी देने और उनकी देखभाल करने का काम तय किया। इस परियोजना का पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। इससे हमारे रोवर्स और मेरे जीवन में भी बदलाव आया। इससे पर्यावरण को बेहतर बनाने में मदद मिली।

इस परियोजना से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला, जैसे कि हम पर्यावरण को कैसे स्वच्छ रख सकते हैं। हम ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ कैसे लगा सकते हैं और मैं इसी भावना को और आगे बढ़ा रहा हूँ। ताकि मेरा यह ग्रह हरित क्रांति के प्रभाव से बचा रहे। (एक पेड़ माँ के नाम)

Started Ended
Number of participants
20
Service hours
60
Beneficiaries
1000
Location
India
Topics
Better Choice
Nature and Biodiversity
Youth Engagement

Share via

Share