विश्व पर्यावरण दिवस 2021
India

विश्व पर्यावरण दिवस 2021

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ऑनलाइन क्विज , चित्रकला एवं वेबीनार का आयोजन भारत स्काउट एवं गाइड वैशाली द्वारा आयोजित किया गया, जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने कहां की हर साल 5 जून के दिन दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जाता है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करना आधुनिकता की दौड़ में भाग रहे प्रत्येक देश के बीच धरती पर हर दिन प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके दुष्परिणाम समय-समय पर हमें देखने को मिलते हैं. पर्यावरण में अचानक प्रदूषण का स्तर बढ़ने से तापमान में भी तेजी देखी जा रही है तो कहीं कहीं पर प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर के कारण लंबे समय से बारिश भी नहीं हो पाती. ऐसे में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, इस मौके पर राज्य सचिव श्रीनिवास कुमार ने कहा कि लोगों को पर्यावरण और प्रदूषण से हो रहे नुकसान के प्रति जागरुक किया जाता है. प्रदूषण का बढ़ता स्तर पर्यावरण के साथ ही इंसानों के लिए खतरा बनता जा रहा है. इसके कारण कई जीव-जन्तू विलुप्त हो रहे हैं. वहीं इंसान कई प्रकार की गंभीर बिमारियों का शिकार भी हो रहे हैं। जिला सलाहकार प्रमोद कुमार ने कहां की विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत साल 1972 में संयुक्त राष्ट्र संघ की और से की गई थी. पर्यावरण दिवस की शुरुआत स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम से हुई थी. इसी दिन यहां पर दुनिया का पहला पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें भारत की ओर से तात्कालिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भाग लिया था ,इस सम्मेलन के दौरान ही संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की भी नींव पड़ी थी, जिसके चलते हर साल विश्व पर्यावरण दिवस आयोजन का संकल्प लिया गया, जिससे लोगों को हर साल पर्यावरण में हो रहे बदलाव से अवगत कराया जा सके और पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए लोगों को समय-समय पर जागरुक किया जा सके। बिहार राज्य भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा राज्य स्तरीय ऑनलाइन क्वीज एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की थीम 'पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली (Ecosystem Restoration)' है. जंगलों को नया जीवन देकर, पेड़-पौधे लगाकर, बारिश के पानी को संरक्षित करके और तालाबों के निर्माण करने से हम पारिस्थितिकी तंत्र को फिर से रिस्टोर कर सकते हैं,स्काउट गाइड ने चित्रकला एवं क्विज के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में रित्विक राज, अनमोल राज ,आकृति, संध्या सिंह, शशांक शेखर, कनकलाता, आरुषि सिंह, अंकिता चौहान ,अंजली ने बेहतर चित्रकला का प्रदर्शन किया। वही क्विज प्रतियोगिता में 175 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों को धन्यवाद सहायक जिला सचिव धर्मेंद्र कुमार ने किया और पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाते हुए सभी को पेड़ लगाने एवं पेड़ों की देखभाल करने का संकल्प दिलाया।
Started Ended
Number of participants
175
Service hours
350
Location
India
Topics
Legacy BWF
SDGS

Share via

Share