विश्व प्रवासी पक्षी दिवस पर परिंडा अभियान
विश्व प्रवासी पक्षी दिवस पर जिला विधिक प्राधिकरण सचिव मधु हिसारिया एवं जिला सेशन जज बसंल जी के आतिथ्य में उनके आवास पर तथा स्काउट मुख्यालय पर परिण्डे बनाकर पेड़ो पर बाँधे गए तथा सभी में पानी डाला गया और शपथ ली गयी कि ये मूक पक्षी इस भीषण गर्मी में प्यासे नही रहेंगे ।इस दौरान सी ओ स्काउट महेश जी कालावत और स्काउटर्स ओर रोवर रेंजर उपस्थित थे ।