उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड्स टूंडला मे कोविड-19 अभियान
उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड्स टूंडला मे कोविड-19 का अभियान जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे टूंडला रेलवे स्टेशन , रेलवे कॉलोनी मे माक्स वितरण कराये गए और जनता से यही अपील की आप सभी अपने घरो मे ही रहे बहुत जरूरी कार्य के लिए जीएचजेआर से बाहर निकले माक्स का प्रयोग करे बार बार हाथो को अच्छी तरह साबुन से घुले ।