Tree plantation
मेरा नाम मोहित कुमार है नेशनल लेवल वर्कशॉप ऑन क्लाइमेट चेंज में शामिल होने पर मिले मोटीवेशन के कारण मैने इस प्रोजेक्ट को किया।
मैने इस प्रोजेक्ट को करने के लिए मेरे अनूपगढ़ के पास के गांव 87 gb में सीथित राजकीय प्राथमिक विद्यालय को चुना। मै रोज सुबह 8:00से 10:00 बजे तक वहा पहुंच कर कार्य करता। मैने वहा लगभग 8 पौधे लगाए।इस मौके पर मेरे रोवर साथी व सचिव महोदय भी उपस्थित रहे।
मेरे इस प्रॉजेक्ट को करने से विद्यालय के बच्चो को छाया मिलेगी। इसके साथ ही वहा का वातावरण शुद्ध होगा। ग्राम वासियों को भी इन सबका लाभ मिलेगा।
मैने इस कार्य को करने से सीखा किस प्रकार चेंज होते पर्यावरण को बचाया जा सकता है।और मै किस प्रकार अपनी भूमिका निभा सकता हूं।