
तृतीय सोपान कैंप 2015
तृतीय सोपान जाँच शिविर।
स्थान- जनसमाज विद्यापीठ इण्टर कॉलेज दिगम्बरपुर फ़ैज़ाबाद।
इस कैंप में विषय के रूप में स्काउटिंग नियम,प्रतिज्ञा,प्रार्थना, झण्डा गीत, झंडा,राष्ट्र गान, प्राथमिक चिकित्सा, बी पी 6,योगा,गांठ एवं बंधन, टेंट,आदि।
जिनमे निर्णायक के रूप में श्री गौरव सिंह ट्रैनिंग कॉउंसलरश(स्का0) श्री शशांक यादव ट्रेनिंग काउंसलर (स्का0)फ़ैज़ाबाद, कु प्रतिभा सिंह ट्रेनिंग कॉउंसलर (गा0) रहे।
इस कैंप में सभी स्काउट/गाइड ने मैसेन्जर ऑफ़ पीस की भी जानकारी शशांक जी से प्राप्त की।
और सभी ने विश्व में और समाज में शांति बनाने की शपत ली।