
तृतीय सोपान जाँच शिविर 2015-16.
तृतीय सोपान जाँच शिविर जनपद- अमेठी में जिला मुख्यायुक्त एवं जिला संगठन के दिशनिर्देशन मेअयोजित किया गया। जिसका श्री अवनीश कुमार शुक्ल (सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्का0) ने सफल संचालन किया, सहायक प्रशिक्षक के रूप में श्री शशांक यादव, श्री गौरव सिंह ट्रेनिंग कॉउंसलर फ़ैज़ाबाद ने तृतीय सोपान जाँच शिविर का सफल संचालन कराया। इस शिविर के अंतर्गत स्काउट/गाइड ने निम्न विषयो जैसे- प्रार्थना, झंडा गीत, नियम प्रतिज्ञा, शैल्युट, बाया हाथ मिलाना, चिन्ह, राष्ट्रगान, प्राथमिक चिकित्सा, गाँठ एवं बंधन, टेंट, पुल आदि कई परीक्षा में प्रतिभागिता की। सभी स्काउट और गाइड के द्वारा एक जागरूकता रैली भी निकली गई जिसके माध्यम से सभी को स्वच्छ भारत अभियान पर भी सभी को जागरूक कियाऔर समाज में फैली कई भ्रांतियों के लिए नारे लगा कर जागरूक किया, और ग्राम संग्रामपुर स्थित पुलिस थाना की सफाई कर स्वच्छ भारत अभियान को गति प्रदान की।
और शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री उदय राज, उप शिक्षा निदेशक (मा0), फ़ैज़ाबाद मंडल, फ़ैज़ाबाद,विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक, अमेठी और जनपद संगठन के सभी पदाधिकारी भी अतिथि के रूप में मैजूद रहे।
अंत में सभी ने स्काउट/गाइड को समाज में ऐसे ही कार्य करने की प्रेरणा दी।