
तम्बू निर्माण प्रतियोगिता और मेसेंजर्स ऑफ़ पीस की सामान्य जानकारी।
तम्बू निर्माण प्रतियोगिता और मेसेंजर्स ऑफ़ पीस की सामान्य
स्थान:- ए0 आई0 टी0 इण्टर कॉलेज जगनपुर।
यह शिविर श्री अनूप मल्होत्रा (जिला संगठन आयुक्त, स्का0) दिशानिर्देश में आयोजित किया गया। जिसका संचालन श्री शशांक यादव (ट्रेनिंग कॉउंसलर) ने किया। इस शिविर के अन्तर्गत निम्न विषयो की जानकारी दी गई, जिनमे नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, सिद्धान्त, ध्वज शिष्टाचार, प्राथमिक चिकित्सा, राष्ट्रीय ध्वज, गांठ एवं बंधन, टेन्ट, सेवा कार्य, और कई प्रोजेक्ट आदि।
शिविर की निरिक्षण के दौरान प्रधानाचार्य महोदय ने समाज की लिए स्काउटिंग की महत्वता को स्काउट / गाइड की सामने बताई।