तम्बू निर्माण प्रातियोगिता
न्यू इरा स्कूल ग़ाज़ियाबाद मे 2 फ़रवरी से 4 फ़रवरी 2016 तक क्लास 7th और 8th की तम्बू निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन जिला संस्था के दिशानिर्देशन में किया गया।। जिसका संचालन जिला संगठन आयुक्त ने किया।जिसमे सहयोग श्री शशांक यादव, सौरभ कुशवाहा ट्रेनिंग कॉउन्सलर ने किया। प्रथम दिवस मे सभी स्काउट और गाइड ने ईश प्रार्थना के साथ शिविर का शुभारम्भ किया, और ध्वज की,ध्वज फहराने व झंडा गीत की जानकारी प्राप्त की।साथ ही टोली विधि और तम्बू निर्माण व तम्बू निर्माण में प्रयोग होने वाले वस्तुओ की भी जानकारी बहुत ही उत्सुकता से प्राप्त की। दूसरे दिवस सभी ने टोली के माध्यम से तम्बू का निर्माण किया और अपने-अपने टेंट का नाम बहुत ही उत्सुकता से रखा और टोली ध्वज बनाया।सभी स्काउट और गाइड ने तम्बू निर्माण के साथ ही साथ विश्व में शांति के लिए मेसेंजर्स ऑफ़ पीस का भी सन्देश दिया।और अंत में तम्बू निर्माण निरीक्षण के लिए आयी मुख्य अतिथि प्रबंधिका और प्रधानाचार्या जी ने सभी स्काउट और गाइड के कार्यो को बहुत सराहा और सभी को अपना आशीर्वाद और दिशानिर्देश भी दिया।