"SWASTH BAALIKA SWASTH BHARAT"

स्लम क्षेत्रों में सेवा कार्य करते हुए वहां रहने वाली लड़कियों को मासिक धर्म के समय आने वाली परेशानियों से जूझते देखा ,वो मासिक धर्म के समय पुराने कपड़ों का इस्तेमाल करती थी ,वो देख कर उनके प्रति कुछ कार्य करने का मन हुआ तभी से सामूहिक प्रयासों से हम स्लम क्षेत्र की जरूरतमंद लड़कियों को निशुल्क सेनेटरी नेपकिन वितरित कर रहे हैं
यह कार्य हम हमने शहर के चंचल गिरि आश्रम में किया।यह कार्य हमने भीष्म एवं झांसी ओपन ग्रप के रोवर रेंजर स्काउट गाइड तथा इंडियन स्काउट एंड गाइड फैलोशिप के सदस्यों के तन मन धन के सामूहिक सहयोग से किया।
इस कार्य से 150 लोगों को लाभ हुआ। हमारे इस परियोजना लोग बहुत ज्यादा जागरूक हुए हैं जो लोग मासिक धर्म की बात भी आपस में भी करने में झिझकते थे समस्याएं भी नही बताते थे वो अब अपनी मासिक धर्म की समस्याओं को अपने माता-पिता,तथा डाक्टर से खुल कर बताने लगे , कपड़ों की बजाय सेनेटरी नेपकिन का इस्तेमाल करने लगे तथा दूसरों को भी जागरूक करने लगे।
इस योजना से हमें यह सीख मिली कि सेवा परमो धर्म है , जितना हमें समाज दे रहा है हमारा भी समाज के प्रति कर्तव्य बनता है कि हम भी समाज को अधिक से अधिक दे । विभिन्न समय तथा विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन करके हम इसमें सुधार कर सकते हैं और भारत को स्वस्थ बना सकते हैं।
Number of participants
15
Service hours
90
Beneficiaries
250
Location
India
Topics
Health lifestyles
Sexual and reproductive health
SDGS
Initiatives
Health and Well-being

Share via

Share