Service during rescue
Profile picture for user Rover Beeju_1
India

Service during rescue

*हिमालयन रोवर्स दे रहे रेस्क्यू में सेवाएं* हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों भारी बारिश के चलते जहाँ राज्य के कुल्लू जिला में भारी बाढ़ आने से नुकसान हुआ वहीं लौहल स्पिति जिला में अचानक बर्फबारी से बाहरी राज्य व स्थानीय राज्य के बहुत से लोग फसे हुए थे जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए राज्य सरकार व प्रशासन द्वारा बहुत ही सूझ बुझ के साथ कदम उठाया । इसी दौर में आज हिमालयन रोवर ओपन क्रू के रोवर्स द्वारा सरचू - बारालाचा - पटसेओ - कुल्लू के बीच चलाई गई रेस्क्यू मिशन में पूरा दिन अपना सहयोग दिया । ये कार्य हिमालयन रोवर्स ओपन क्रू के कॉउंसिल अध्यक्ष रवि मेहता के नेतृत्व में किया जा रहा है जिस दौरान क्रू सचिव पूर्ण चन्द व सदस्य संजू भी उपस्थित रहे । तेह दिल से आभार नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू के जिला युवा समन्वयक डॉ लाल सिंह जी का जिन्होंने इस नेक कार्य के लिए हिमालयन रोवर्स पर विश्वास जताया ।
Started Ended
Number of participants
3
Service hours
45
Location
India
Topics
Youth Programme

Share via

Share