स्वस्थ रहने की सामान्य जानकारी।
यह कार्य करने के लिए मुझे मेरे सीनियर रोवर्स ने कहा कि आप बच्चों को अच्छी आदतो के बारे मे बताएं।
सबसे पहले मैंने अपने सीनियर रोवर्स और पदाधिकारी से आज्ञा ली फिर मैं स्थानीय पार्क में तथा आसपास के बच्चों को एकत्रित कर उन्हें शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में बताया तथा अपने स्वास्थ्य को किस प्रकार स्वस्थ रखे उसके बारे में बताया उन्हें हैंड वॉश की डेमो रोज स्नान करना बाल और नाखून समय-समय पर काटना इसके साथ योग व्यायाम आदि करना और खेलना जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है उसके बारे में बताया मैंने यह कार्य अपने स्थानीय पार्क में किया तथा बच्चों ने भी खूब मनोरंजन के साथ अच्छी आदतों को सीखा।
यह कार्य करके मुझे बहुत ही अच्छा लगा साथ ही मैंने यह भी देखा कि बच्चे किस प्रकार से इन अच्छी आदतों को अपने जीवन में उतरेंगे तथा हमें भी अपने जीवन में अच्छी आदतों को उतारना चाहिए जिससे हम स्वस्थ रहे मस्त रहे।