स्वस्थ बालिका स्वस्थ भारत
To be aware of the use of sanitary napkins.
श्री नर नारायण सेवा समिति द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षा केन्द्र में "बाल विवाह एक अभिशाप " विषय पर बच्चियों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम की मुख्यातिथि सुनीता शर्मा (संरक्षण अधिकारी एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी जिला कैथल)
स्वस्थ बालिका स्वस्थ भारत अभियान के बारे संक्षिप्त जानकारी दी कार्यक्रम की मुख्यातिथि सुनीता शर्मा ने बाल विवाह के बारे में बताते हुए कहा कि कम उम्र में बच्चों की शादी कर देने से उनके स्वास्थ्य, मानसिक विकास और खुशहाल जीवन पर असर पड़ता है,बाल विवाह समाज की जड़ों तक फैली बुराई भेदभाव का ज्वलंत उदाहरण है।बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का अतिक्रमण करता है ,बाल विवाह का प्रभाव लड़कियों पर अधिक पड़ता है गर्भावस्था और प्रसव के दौरान गंभीर समस्याओं के कारण अक्सर नाबालिग लड़कियों की मृत्यु हो जाती है ।
सके पश्चात स्वस्थ बालिका स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत केशव माधव बस्ती की 55 जरूरतमंद लड़कियों को तीन माह के लिए निशुल्क सेनेटरी नेपकिन प्रदान किए गए।अंत में बच्चों ने बहुत ही सुन्दर सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया जिसने आए हुए सभी मेहमानों का मन मोह लिया