स्वच्छता पखवाड़ा
उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड्स टूण्डला में गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में साफ सफाई अभियान चलाया गया रेलवे कॉलोनियों में स्वच्छता अभियान की रैली निकली गई और आम जनता को यही सन्देश दिया की अपने घरो की आस-पास के जगह को हमेशा साफ सुथरा बनाये रखे घरो की छत्तो पर पानी जमा न होने दे ।
इस अभियान में उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट गाइड्स टूण्डला के सहायक जिला आयुक्त, सहायक जिला सचिव, रोवर स्काउट लीडर, स्काउट मास्टर , और 10 रोवर्स के साथ मिलकर स्वच्छता पखवाड़ा का मिशन पूरा किया गया