स्वच्छ वातावरण

स्काउट गाइड के द्वारा किए गए स्वच्छता कार्य से सभी को जागरूक किया गया कि हम स्वच्छ वातावरण में रहने के लिए अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ सुथरा रखें ताकि बीमारियों ना फैले बीमारियां होने से हमारा स्वास्थ्य और हमारे परिवार पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है
हम लोगों ने प्लस टू ली अकेडमी फॉरबिसगंज के एरिया का निरीक्षण किया उस एरिया में काफी प्लास्टिक एवं कागज ,शीशा आदि का फैलाव था और झाड़ियां लगी हुई थी हम लोगों ने सर्वप्रथम प्लास्टिक को एक जगह इकट्ठा किया और कागज को और उसमें आग लगाकर उसे नष्ट किया और शीशा को एक जगह जमा कर उसे गड्ढे में डाल दिया
हम लोगों के इस स्वच्छता कार्य से आसपास के समाज के लोगों में जागरूकता आई और उन्होंने भी शपथ लिया कि हम लोग आसपास एवं के क्षेत्रों में कूड़ा नहीं डालेंगे और कूड़ा को स्वत: नष्ट करने का प्रयास करेंगे
हमेशा हम लोगों को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बना के रखना चाहिए और दूसरों को भी स्वच्छता फैलाने के लिए जागरूक करना चाहिए
Number of participants
12
Service hours
72
Beneficiaries
12
Location
India
Topics
Clean Energy
Health lifestyles
Healthy Planet
Initiatives
Environment and Sustainability

Share via

Share