Profile picture for user Birju kumar_1
India

स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ पर्यावरण।

हमें सीनियर रोवरो ने इस कार्य को करने के लिए प्रोत्साहित किया।
हमारे पदाधिकारी से परमिशन लेने के बाद हमने इस प्रोजेक्ट को आगामी दो दिनों तक चलाया जिसके तहत अपने गली मोहल्ले दुकानों यात्रियों आदि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया तथा स्वच्छता का हमारे पर्यावरण में विशेष महत्व को समझाया इसके साथ अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए कहा साथी अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए कहा इसी कड़ी में छोटे बच्चे को भी हमने उनके माध्यम से समझाया तथा साफ सफाई रखने के लिए कहा।
इस प्रोजेक्ट से मैंने सीखा प्रवीण के प्रति हमारा कुछ दायित्व होता है जो कि हमें भी उसे दायित्वों का बहन करना चाहिए साथ ही अपने पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में अपनाया सहयोग देना चाहिए।
Started Ended
Number of participants
12
Service hours
12
Beneficiaries
200
Location
India
Topics
Youth Engagement
Civic engagement
Global Support Assessment Tool

Share via

Share