
SANKALP PROJECT⚜️ Group A : Health & well being Challenge 1 : #reachout
भारत स्काउट एंड गाइड, राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रोजेक्ट संकल्प के Group A : Health & well being के Challenge 1 : #reachout के तहत अपने 6 शुभचिंतकों को व्हाट्स ऐप वीडियो कॉल के द्वारा Covid 19 के प्रभाव और उससे बचाव के तरीकों की जानकारी दी। साथ ही भारत सरकार के द्वारा इस महामारी से बचाव के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करते हुए घर पर रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन सभी से कम से कम पांच लोगों को फोन करके Covid 19 से बचाव तथा भारत सरकार के निर्देशों की जानकारी देने का आग्रह किया।
#goodturn
#stayathome
#21daylockdown
#fightcovid19
#bsgindia
#sankalpbyscoutguide
#mop