“समाज एवं जीव-जंतु कल्याण सेवा परियोजना”
इस परियोजना को शुरू करने की प्रेरणा भारत स्काउट एवं गाइड संस्था की सेवा और करुणा की भावना से मिली।
सेवा गतिविधि रिपोर्ट
दिनांक: 25 नवंबर 2025
स्थान: गांव सिधानी, जिला फतेहाबाद
दिनांक 25/11/2025 को शहीद बाबा दीप सिंह जी ओपन ग्रुप सिधानी द्वारा रोवर स्काउट लीडर श्री जीवन कुमार के नेतृत्व में सेवा गतिविधि आयोजित की गई। इस दौरान रोवर स्काउट्स ने गांव व आस-पास के क्षेत्रों में बंदरों को रोटियां खिलाईं।
इस सेवा का उद्देश्य मूक प्राणियों के प्रति करुणा और सेवा भावना जागरूक करना था। गतिविधि से समाज में यह संदेश गया कि प्रकृति व जीव-जंतुओं की सेवा भी स्काउटिंग की मूल भावना है।
इस परियोजना से क्या सीख मिलती है
इस सेवा परियोजना से यह सीख मिलती है कि सेवा केवल मनुष्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि मूक प्राणियों और प्रकृति की रक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है। इससे रोवर स्काउट्स में करुणा, अनुशासन, सहयोग और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित हुई तथा यह समझ बनी कि छोटे सेवा कार्य भी समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं।