स्काउटिंग सामान्य जानकारी शिविर
स्काउटिंग सामान्य जानकारी शिविर का आयोजन स्थान- श्री राम बल्लभा भगवंत वि0 पी0 इण्टर कॉलेज में जिला संस्था के दिशानिर्देशन में आयोजित किया गया जिसका सफल संचालन श्री शशांक यादव ट्रेनिंग कॉउन्सलर ने किया और सहयोग श्री सौरभ कुशवाहा और कु0 संगीत चौरसिया ने किया। शिविर त्रिदिवशिय आयोजित किया गया जिसमे सभी स्काउट और गाइड को प्रेरित किया गया की वो स्काउटिंग में रह कर समाज की सेवा किस तरह कर सकते है। प्रथम दिवस श्री देवेन्द्र कुमार तिवारी, जिला सचिव ने ध्वज फहरा कर शिविर का शुभारम्भ किया। और सभी को स्काउटिंग की सामान्य जानकारी के साथ शिविर का प्रारम्भ किया गया द्वितीय दिवस सभी स्काउट और गाइड ने टेंट निर्माण की और मेसेंजर्स ऑफ़ पीस की भी जानकारी प्राप्त की और नेटवर्किंग गेम के माध्यम से सेवा की भावना के लिए प्रेरित किया गया और अंतिम दिवस सभी ने बहुत उत्साहपूर्वक टेंट का निर्माण किया और स्वच्छ भारत अभियान के तहत विद्यालय की सफाई कर स्वछता मिशन को आगे बढ़ाया और समापन अवसर पर उपस्थित श्री अलोक तिवारी सहा0 आयुक्त (स्का0) ने सभी स्काउट और गाइड के कार्यो की सराहना की और सभी को आशिर्वाद और दिशानिर्देश देते हुए स्काउटिंग से जुड़ने का निवेदन किया।