
स्काउटिंग की सामान्य जानकारी व् तम्बू निर्माण प्रतियोगिता।
स्काउटिंग की सामान्य जानकारी व् तम्बू निर्माण प्रतियोगिता शिविर स्थान- राजकीय जूनियर हाई स्कूल कुसलिया में आयोजित किया गया। जिसका संचालन श्री शशांक यादव ट्रेनिंग कॉउन्सलर ने किया। इस शिविर के प्रथम दिवस पर सभी स्काउट और गाइड को स्काउटिंग की सामान्य जानकारी दी गई। द्वितीय दिवस मेसेंजर्स ऑफ़ पीस और टेंट निर्माण संबंधी जानकारी प्रदान की गई।और अंतिम दिवस सभी स्काउट और गाइड ने उत्शाह पूर्वक टेंट का निर्माण किया और साहसिक क्रियाकलाप कर अतिथियों का मन मोहा।और समापन अवसर की मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य जी ने सभी को अपना आशीर्वाद और दिशानिर्दर्शन देते हुए सभी कइ उज्जवल भविष्य की कामना की।