स्काउटिंग की सामान्य जानकारी।

स्काउटिंग की सामान्य जानकारी।

आपदा प्रबंधन एवं स्काउटिंग की सामान्य जानकारी शिविर स्थान- मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में दिनांक- 27 से 29 फ़रवरी 2016 तक जिला संस्था के दिशानिर्देशन ने आयोजित किया गया। जिसका संचालन श्री शशांक यादव ट्रेनिंग कॉउन्सलर ने किया। शिविर के दौरान सभी स्काउट और गाइड की आपात कालीन समय में परस्थितियों से लड़ने की जानकारी जी गई । जिसमे प्रथम दिवस सभी ने स्काउटिंग की संक्षिप्त जानकारी प्राप्त की।और द्वितीय दिवस प्राथमिक चिकित्सा, गांठ एवं बंधन और मेसेंजर्स ऑफ़ पीस कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी जी गई और अंतिम दिवस सभी स्काउट और गाइड ने तम्बू का निर्माण कर के यह जाना की आपात समय में हम अपने आप का मौषम के प्रभाव से कैसे बचाव कर सकते है।और दुसरो की सामान्य सहायता कैसे कर सकते है। तम्बू का निरिक्षण करने आयी मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या जी ने सभी स्काउट और गाइड को अपना आशीर्वाद और दिशानिर्देशन प्रदान किया और आपात कालीन समय में सेवा भावना जागृत रखने की प्रेरणा दी।
Started Ended
Number of participants
50
Service hours
600
Location
India
Topics
Personal safety
Youth Programme

Share via

Share