
स्काउटिंग के विभिन्न क्रियाकलाप शिविर।
स्काउटिंग के विभिन्न क्रियाकलाप शिविर।
स्थान- फैज़-ए-आम मुस्लिम इंटर कॉलेज रौनाही फ़ैज़ाबाद।
इस कैंप श्री अनूप मल्होत्रा (जिला संगठन आयुक्त स्का0) के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया जिसका सफल संचालन श्री शशांक यादव (ट्रेनिंग कॉउंसलर स्का0) के द्वारा किया गया, जिसमे सहयोग के लिए श्री बृजेन्द्र कुमार दुबे और कु प्रतिभा सिंह ने अहम् भूमिका निभाई।इस प्रथम और द्वितीय सोपान जाँच शिविर में विभिन्न प्रतियोगिता में स्काउट/गाइड ने भाग लिया और सफल रहे।
शिविर के सफल संचालन के लिए प्रधानाचार्य श्री वी. के. चौरसिया ने बधाई देते हुए लार्ड बेडेन पावेल द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का सन्देश दिया।और स्काउट और गाइड के उज्जवल भविष्य की कामना की।