
स्काउटिंग और मेसेंजर्स ऑफ़ पीस की सामान्य जानकारी
स्काउटिंग और मेसेंजर्स ऑफ़ पीस की सामान्य जानकारी शिविर का आयोजन जनपद संस्था के दिशनिर्देश में किया गया जिसका संचालन श्री श्याम सिंह डी0 ओ0 सी0 (स्का0) और सहयोग श्री शशांक यादव ट्रेनिंग कॉउंसलर ने किया। इस शिविर के अन्तर्गत सभी स्काउट और गाइड ने ईश् प्रार्थना, झंडा गीत, नियम, प्रतिज्ञा, राष्ट्र ध्वज/ गीत, टोली विधि,गांठ और बंधन, प्राथमिक चिकित्सा, अदि विषयो की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
सभी स्का/गा ने रोचकता मन से सभी की जानकारी प्राप्त की और सभी स्काउट और गाइड ने मेसेंजर्स ऑफ़ पीस कार्यक्रम की भी जानकारी ली और अंत में प्रधानाचार्या मैडम ने सभी को आशीर्वाद और दिशानिर्देश दिया और साथ ही स्काउटिंग के जनक लार्ड बेडेन पावेल द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।..