स्काउट गाइड रसोई का कार्य निरतंर चलता हुआ ।
इस कोरोना महामारी के दौर में लॉक डाउन में दिनांक 12 अप्रैल से संचालित स्काउट गाइड रसोई में निरंतर सेवा कार्य जारी है । रोज जिला स्तरीय अधिकारी विजिट करते है। रोज 150 लोगो का भोजन स्काउट गाइड के पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता ही तैयार करते है। जब उन लोगो को भोजन दिया जाता है तो बहुत सुकून मिलता है।