सहायता से सेवा

स्काउटिंग में रोवर एवं रेंजर्स का आदर्श वाक्य ही सेवा है । रेलवे कर्मचारी जो अपने व्यस्त दिनचर्या में अपनी सेहत का खयाल नहीं रख पाते हैं उनकी सहायता की सोच मुझे इस कार्य को पूर्ण करने हेतु प्रेरणा देती है ।

इस प्रोजेक्ट को करने हेतु हमने 8 सदस्यों की एक टीम बनाई।सर्विस वाले दिन हम सब सुबह 9 बजे बाकले क्लबघर,डीडीयू में पहुंचकर सभी सदस्यों को अलग अलग बूथ जैसे ईसीजी,यूरीन एवं ब्लड जांच,वजन एवम लंबाई जांच आदि ,पर कार्यों को समझाकर लगा दिया गया । हमने मेडिकल टीम के साथ मिलकर मरीजों के जांच एवं पंजीयन में सहायता की। दोपहर 2 बजे हमने अपना कार्य समाप्त किया।इस कार्य को करने में कुछ कठिनाइयां भी आईं जैसे प्रतिकूल मौसम परंतु लोगों का उत्साह एवं हमारी कर्मनिष्ठा ने हमें इसे पूर्ण करने का बल दिया।

इस प्रोजेक्ट में हमे मेडिकल से संबंधित काफी कुछ सीखने को मिला जैसे इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम या ईसीजी को कैसे संचालित करें, BMI ज्ञात करना आदि । साथ ही वहां आने वाले मरीजों को अच्छे स्वास्थ्य हेतु बैलेंस डाइट एवं व्यायाम से जुड़ी जानकारियां भी दी गईं । यदि किसी को हृदय रोग है तो उसे वसायुक्त भोजन त्यागकर हल्के व्यायाम करने चाहिए एवं हैप्पीनेस सेशंस से जुड़ना चाहिए ताकि वे मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहें । 

Started Ended
Number of participants
8
Service hours
16
Beneficiaries
50
Location
India
Topics
Health lifestyles

Share via

Share