शांति मार्च

शांति मार्च

फैज़ाबाद।स्काउट और गाइड विश्व शांति के लिए सदैव तत्पर है,विश्व बंधुत्व की भावना स्काउटिंग का मूल अंग है। उक्त विचार विश्व शांति दिवस के अवसर पर आयोजित 'शांति मार्च' को रवाना करने से पूर्व स्काउट गाइड संगठन के प्रदेश प्रतिनिधि हरिशंकर त्रिपाठी ने व्यक्त किए। जिला मुख्यालय आयुक्त देव नारायण सिंह के साथ शांति मार्च को श्री त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला संगठन कमिश्नर अनूप मल्होत्रा ने बताया की संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व शांति दिवस के अवसर पर पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह शांति मार्च एस एस वी इंटर कॉलेज से खवासपुरा, गुदरी बाजार,चौक,रीडगंज,गुलाब बाड़ी होते हुए वापस पहुंचा। जिसमे जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 390 स्काउट गाइड ने विश्व शांति का संदेश जनमानस तक पहुंचाया। शांति मार्च में महेंद्र सिंह, गौरव सिंह,रामबाबू, कनक श्रीवास्तव, वंदना पांडे , ललित कुमार, मुकेश कुमार,राजेंद्र वर्मा, मोहम्मद शकील,शशांक यादव, सुनैना,रश्मि श्रीवास्तव एवं विद्यालयों के स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन मौजूद रहे।
Number of participants
400
Service hours
1200
Topics
Youth Programme

Share via

Share