सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा में रोवर्स का योगदान
इस परियोजना को शुरू करने की प्रेरणा भारत स्काउट एवं गाइड संस्था की सेवा और करुणा की भावना से मिली।
दिनांक 30/07/2025 को शहीद बाबा दीप सिंह ओपन ग्रुप सिधानी (फतेहाबाद) के रोवर्स ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) गांव सिधानी (फतेहाबाद) का समान एक जगह से दूसरी जगह समान रखवाने में सहायता की। इस ग्रुप लीडर श्री जीवन कुमार और ग्रुप मैंबर ने भी सेवाएं दी।
इस गतिविधि से क्या सीख मिलती है
इस सेवा गतिविधि से यह सीख मिलती है कि समय पर सहयोग और टीमवर्क से सामुदायिक कार्य आसान बनते हैं। इससे रोवर्स में सेवा भावना, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी विकसित होती है तथा यह समझ बनती है कि स्वास्थ्य संस्थानों की सहायता करना भी समाज सेवा का महत्वपूर्ण रूप