साइकिल रैली झुंझुनू
*सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग झुंझुनू
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड झुंझुनू
द्वारा
नशा मुक्त भारत अभियान
हिट इंडिया फिट इंडिया के अंतर्गत
साइकिल रैली दिनांक 19 से 24 सितंबर तक आयोजित की गई
रैली लगभग 400 KM. की दूरी तय की व करीब 200 गाँवो में जाकर व 80 गांव में नुक्कड़ नाटक व कठपुतली शो किया गया जिले के सभी ब्लॉक में जाकर लोगो को नशे से दूर रहने के लिये , फिट इंडिया , व कोरोना से बचाव के लिये जागरूक रैली के माध्यम से किया गया।