RANGOLI MADE STAY HOME MESSAGE
India

RANGOLI MADE STAY HOME MESSAGE

राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स व गाइड्स एवं नेशनल ग्रीन कोर जिला सीकर में कोरोना लॉक डाउन में स्काउट - गाइड , रोवर- रेंजर तथा रोवर लीडर, रेंजर लीडर द्वारा सेवाएं दी गई| जिला सीकर क्षेत्र में कोविड-19 वायरस की रोकथाम एवं सावधानियों के लिए जिले भर में स्काउट, गाइड नए-नए तरीकों द्वारा लोगों को जागृत कर रहे हैं| ऐसे ही 1 मई 2020 को सी. ओ. स्काउट श्रीमान बसंत कुमार लाटा सीकर के नेतृत्व में निर्मला माथुर रेंजर लीडर, नंदीरा परवीन , रेंजर दुर्गेश नंदिनी, कविता दानोदिया, रोवर पंकज वर्मा, रजत मांडीवाल, पंकज कुमार , श्यामरथ ने मिलकर कोरोना की रोकथाम के लिए जनसाधारण को जागृत करने के लिए मिट्टी से भारत का नक्शा बनाया और उस पर कोरोना भगाओ , जीवन बचाओ एवं स्टे होम थीम पर आधारित रंगोली बनाई और जनसाधारण को घर में ही रहने की सीख दी|
Number of participants
10
Service hours
90
Location
India
Topics
Legacy BWF

Share via

Share