राष्ट्रीय युवा दिवस 2015

राष्ट्रीय युवा दिवस 2015

स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्काउट और गाइड में स्वामी जी के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की शपत ली।इस कार्यक्रम का आयोजन इण्टर कॉलेज कालिकन में किया गया इस अवशर पर अतिथि के रूप में श्री अवनीश कुमार शुक्ल (सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्का0 फ़ैज़ाबाद मंडल) और कार्यक्रम के संचालन के लिए श्री शशांक यादव, गौरव सिंह (ट्रेनिंग कॉउंसलर)मौजूद रहे। सभी स्काउट/गाइड ने विश्व स्काउट/गाइड संस्था द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम मेसेंजर्स ऑफ़ पीस की भी जानकारी ली और सभी अतिथि ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शांति का सन्देश समाज में फ़ैलाने की शपत ली। इस कार्यक्रम के दौरान नेटवर्किंग गेम का भी आयोजन किया गया और सभी स्काउट और गाइड ने रौचकता के साथ खेल में प्रतिभागिता की।
Service hours
720
Location
India
Topics
Personal safety
Youth Programme
SDGS

Share via

Share