राज्य स्तरीय स्टेंडर्ड जजिंग कार्यक्रम
स्टैंडर्ड जजिंग कार्यक्रम का आयोजन प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र, इलाहाबाद में किया गया जिसका संचालन श्री हीरा लाल यादव ए0एस0ओ0सी0(स्का0) जिनमे सहयोग में श्री शशांक यादव ने अपनी सेवा प्रदान की। इस शिविर के दौरान उत्तर प्रदेश के 18 मंडलो के 320 स्काउट/गाइड ने प्रतिभागिता की और स्टेंडर्ड जजिंग कार्यक्रम में हुए प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया और योग्य स्थान प्राप्त किया।और साथ ही चल रहे एम0 ओ0 पी वर्कशॉप के तहत विश्व शांति का सन्देश सभी तक पहुचने की शपत लेते हुए m.o.p. की ईडी बना कर अपने प्रोजेक्ट पर कार्य कैसे किया जाय, की जानकारी ली। और वहीँ दूसरी तरफ स्काउट/गाइड ने कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने स्काउटिंग प्रार्थना, झंडा गीत और विभिन्न प्रकार के कला का ज्ञान किया। और इस कैंप के समापन अवशर पर पूर्व प्रादेशिक सचिव, उ0 प्र0 और प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्का0 भी मौजूद रहे।समूह गायन के सभी स्काउट/गाइड ने आपमे गीतों के माध्यम से अभी अतिथियों का ह्रदय मोह लिया और सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से विजयी मण्डल को पुरस्कार वितरण किया और अंत में अतिथियों ने आए ने सभी स्काउट / गाइड के उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी को स्काउटिंग को जन-जन तक पहुचने का निवेदन किया।